मध्यप्रदेश के सभी मतदाता राज्य में पंंचायत पद के लिए होने वाले चुनाव 2020 के लिए अपना नाम ऑनलाइन वोटर लिस्ट में देख सकते हैं। जैसा की आप सभी को पता है प्रदेश मेें पंचायत चुनाव 2020 होने जा रहे हैं । ऐसेे मेें अगर आप अपनेे नाम का वोटर कार्ड देखना चाहते है , तो हमारे साथ बने रहें ।
यदि आप इन पंचायत चुनावों में मतदान करना चाहते हैं तो आपके पास वोटर ID कार्ड का होना बहुत जरूरी है या फिर आपका नाम मध्य प्रदेश की नई मतदाता सूची 2020 में है तो आप वोट डालने के लिए योग्य हैं।
मध्य प्रदेश वोटर ID कार्ड लिस्ट 2020 (CEO MP Voter ID Card)
मध्य प्रदेश की फोटो युक्त वोटर ID कार्ड लिस्ट (फोटोयुक्त मतदाता सूची) 2020 में अपना नाम ऑनलाइन कैसे देखें, इसके लिए मतदाताओं को नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- मतदाता को सबसे पहले सीईओ मध्य प्रदेश की आधिकारिक ceomadhyapradesh.nic.in वेबसाइट पर जाना होगा।
- उसके बाद “Search” सेक्शन में पर क्लिक करना है, जैसा की नीचे इमेज में दिखाया गया है।
जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा, जहां पर अपना ‘District’ डालने के बाद ‘Search By Name’ पर क्लिक करना है, इसके अलावा अगर आप EPIC No. से सर्च करना चाहते हैं तो वह भी कर सकते हैं।
सभी पूछी गई जानकारी भरने के बाद नीचे दिये गए ‘Search’ बटन पर क्लिक करना है। जिसके बाद आपको अपना Booth No., Serial No., AC No. पता लग जाएगा।
- अगर आपका नाम यहां पर नहीं दिखता है तो आपको ‘Form 6’ भरना होगा।
इसके अलावा एमपी के मतदाता अपना नाम वोटर कार्ड लिस्ट में https://electoralsearch.in/ पोर्टल पर भी देख सकते हैं।
मध्य प्रदेश वोटर ID कार्ड लिस्ट 2020 (फोटोयुक्त मतदाता सूची)
राज्य के मतदाता जिनका नाम वोटर ID पहचान पत्र में नहीं है, वे अपना नाम विलोपित मतदाता सूची में देख सकते हैं:
- मतदाता पहले http://ceomadhyapradesh.nic.in/Default.aspx पर जायें।
- नीचे “Enroll” के ऑप्शन में दिये हुए ‘View Details’ पर क्लिक करें।
जिसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां पर आपको अपना जिला, विधानसभा, भाग संख्या भरनी होगी।
ज्यादा जानकारी के लिए मध्य प्रदेश के नागरिक https://electoralsearch.in या http://ceomadhyapradesh.nic.in/Default.aspx पोर्टल Email- ceo_madhyapradesh[at]eci[dot]gov[dot]in पर जा सकते हैं या CEO Helpline 1800-2330-1950 1950, 0755-2550446, 2551282, 2571924 पर संपर्क कर सकते हैं।
Email- ceo_madhyapradesh[at]eci[dot]gov[dot]in
तो दोस्तों यहां आज मैने आपको वोटर आई डी कार्ड आनलाइन कैसे देखना है , एवं कैसे आप अपना नाम बोटर कार्ड में सर्च कर सके है , आगर नाम नहीं है तो आप अपना नाम जोड् सकते है। आपको मेरी पोस्ट कैसी लगी प्लीज मुझे कमेंट जरूर किजियेगा मै जल्द ही आपके लिए एक और नई पोस्ट लेकर आऊंगा. धन्यवाद .
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.