व्हाट्सएप्प से पैसा कैसे कमाए - How to Make Money with WhatsApp
नमस्कार दोस्तों samrtindiainfo.com ब्लॉग में आपका स्वागत है मै आपको बताऊंगा की व्हाट्सएप्प से पैसा कैसे कमाए और आप अगर बेरोजगार या पार्ट टाइम business करना चाहते है तो आप WhatsApp से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है Affiliate Marketing से जुडकर अधिक से अधिक रूपये आसानी से कमा सकते है आज मेरी यह पोस्ट मुख्यतः आपके लिए है.-
व्हाट्सएप्प (WhatsApp) के बारे में बताने की जरूरत नहीं है, आप बहुत से लोग दिन में कई-कई घंटे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) पर चैटिंग करने में बिताते हैं, लेेकिन अगर आप थोडा सी मेहनत करें तो आप घर बैठे व्हाट्सएप्प (WhatsApp) से पैसा कमा सकते हैं आईये जानते हैं कि व्हाट्सएप्प से पैसा कैसे कमाए - How to Make Money with WhatsApp -
व्हाट्सएप्प (WhatsApp) से पैसा Earn कमाने के लिये आपके पास कई सारे व्हाट्सएप्प ग्रुप और contacts नम्बर का चाहिए WhatsApp से तभी हम पैसे Earn कर पाएंगे व्हाट्सएप्प से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है ई-कॉमर्स (E-commerce) एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) कंपनियां नये ग्राहकों को जोडनेे और प्रचार करने के लिये एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) का सहारा लेती है, एफिलिएट मार्केटिंग (Affiliate Marketing) के लिये Social Media यूजर्स का ही सहारा लिया जाता है और होने वाले फायदे में यूजर्स को कुछ कमीशन दिया जाता है, जिससे प्रचार करने वाले यूजर की भी कुछ कमाई हो जाती है Affiliate Marketing को Online पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका माना जाता है।
इसके लिये किसी भी Affiliate Programs को चुनिये, आप नीचे दी गयी लिस्ट में से सलेक्ट कर सकते हैंं -
Best Affiliate Programs In India -
जब आप इनमें से किसी Affiliate Programs को जॉइन करेंगे तो आपको यहां एक Affiliate Link दिया जायेगा, जिसे आप व्हाट्सएप्प ग्रुप (Whatsapp Group) में शेयर कीजिये, इस Affiliate Link पर क्लिक कर जो भी इन साइट से कुछ भी खरीदेगा, तो हर खरीद पर आपको कमीशन दिया जायेगा, जिसे सीधे आपके Bank Account में भेजा जायेगा, हर साइट के अलग-अलग कमीशन रेट और शर्तेेंं एक बार उन्हें अवश्य देख लें
Nice work
ReplyDeletePost a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.