New Delhi
प्रधानमंत्री जी ने देश के सरपंचो से बातचीत के दौरान इ ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप की शुरुआत की
1.1 ई-ग्राम स्वराज पोर्टल | ई-ग्राम पंचायत मोबाइल ऐप डाउनलोड (egramswaraj.gov.in) | E Gram Swaraj Portal, Mobile App Download
1.2 इस पोर्टल से क्या लाभ होगा?
1.3 इ ग्राम पंचायत या इ ग्राम स्वराज मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें?
1.4 E-gram Swaraj मोबाइल एप कौन से मोबाइल में उपयोग की जा सकती है
ई-ग्राम पंचायत योजना 2020
ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और मोबाइल एप्लिकेशन 24 अप्रैल 2020 को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के अवसर पर लॉन्च कर दिया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने ग्राम अधिकारियों के साथ चर्चा करने के बाद ई-ग्राम स्वराज पोर्टल और ऐप लांच किया हर साल | 24 अप्रैल को राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस मनाया जा रहा है | इस लेख में आपको सम्पूर्ण जानकारी देने जा रहे हैं के यह पोर्टल क्या है, कैसे काम करेगा, मोबाइल एप कैसे डाउनलोड और इस्तेमाल करें |
पीम मोदी भारत में कोराना महामारी की स्थिति के साथ ग्राम पंचायतों के विकास पर चर्चा करने के लिए विडियों कान्फेंस के माध्यम से ग्राम पंचायत के अधिकारियों के साथ बातचीत की जिसमें हम यह मानकर चल रहें कि माननीय प्रधान मंत्री जी ग्राम के अधिकारियों को सुझाव देगें कि वे अपनें गांव के लोगों को कोरोनावारस के बारे मेंं जागरूकता लानें व गरीब लोगों को राेेजगार एवं हर संभव मदद के लिए ध्यान दें
इस एप्लिकेशन में डेटा एंट्री को तर्कसंगत और आसान बनाया गया है। यहां पंचायत की हर जानकारी को आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर के डाउनलोड किया जा सकता है।
इस पोर्टल से क्या लाभ होगा
ई-ग्राम पंचायत पूरे भारत में पंचायतों को डिजिटल बनाएगी, पारदर्शिता बढेगी और ग्राम की अर्थव्यवस्था को बढावा मिलेगा केन्द्र सरकार के इस एप्लिकेशन से ग्राम पंचायतों की योजनाओं से लेकर खर्चो और संरपंच,पंचो और ग्राम पंचायत सचिव के बारें में सभी जानकारी एक जगह पर मिलेगी।पंचायती राज मंत्रालय ने इस एप्लिकेशन को बनाया है। इसके जरिए पंचायतों में किए गए कार्य की निगरानी आसानी से की जा सकती है। इससे पंचायत की गतिविधियों की जानकारी में सुधार आयेगा और योजनाओं की व्यापकता बढेगी। इससे पंचायत की पूरी जानकारी एक ही जगह मिल जायेगी। यहां सरपंच, पंचों, पंचायत सचिव, खर्चे, संपत्ति का विवरण, ग्राम पंचायत विकास योजना( जीपीडीपी में की गई गतिविधियां, जनगणना 2011, मिशन अंत्योदय सर्वेक्षण रिपोर्ट आदि संब यहां मिल सकता हैा
इसे भी पढे -
प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना 2020Pradhan Mantri Garib Kalyan Yojana (PMGKY
गई ग्राम पंचायत या इ ग्राम स्वराज मोबाइल एप कैसे डाउनलोड करें?
यूजर फ्रेंडली है यह एप्लिकेशन इस एप्लिकेशन में डेटा एंट्री को तर्कसंगत और आसान बनाया गया है। यहां पंचायत की हर जानकारी को आसानी से हासिल किया जा सकता है। इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर के डाउनलोड किया जा सकता है।
E-gram Swaraj मोबाल एम कौन से मोबाईल में उपयोग की जा सकती है ?
ये एंडाइड स्मार्टफोन पर इनस्टॉल की जा सकती है।
------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
इसे भी पढे -
Post a Comment
Please do not enter any spam link in the comment box.